गोपालगंज : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. शहर के होटलों में पुलिस ने बुधवार की देर शाम जांच की. पूरे दिन गाड़ियों की जांच पुलिस करती रही. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह में जानेवाले एक-एक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से पुलिस जांच करेगी. स्टेडियम से चोरों तरफ से पुलिस बल तैनात रहेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व संध्या नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस को पूरी रात शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को जांच करने का आदेश दिया है. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. खास कर मोतिहारी, बेतिया और यूपी से सटे थानों को चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
शहर में पुलिस तैनात सतर्कता. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट
गोपालगंज : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. शहर के होटलों में पुलिस ने बुधवार की देर शाम जांच की. पूरे दिन गाड़ियों की जांच पुलिस करती रही. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह में जानेवाले एक-एक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से […]
महिला पुलिस की होगी तैनाती : गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस टीम को मिंज स्टेडियम में तैनात किया गया है. महिलाओं की जांच का जिम्मा महिला पुलिस को दिया गया है.
यूपी बॉर्डर पर वाहनों की जांच : बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. बुधवार से कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की है. पुलिस ने वाहनों की डिक्की की जांच पुलिस ने की.
स्टेशन व ट्रेनों पर चौकसी बढ़ी : आरपीएफ एसपी के निर्देश पर बुधवार से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरनेवाले हर यात्रियों के बैग और थैला की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंकशन पर आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. खास कर यूपी से आनेवाली ट्रेनों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. इस संबंध में एसपी रविरंजन कुमार ने कहा िक गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइअलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को गाड़ियों की जांच करने का आदेश दिया गया है.
संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बॉर्डर इलाके के थानों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.
रविरंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज –
फोटो न. 51
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement