11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनायी गयी 93वीं जयंती अधिवक्ताओं ने मनायी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

गोपालगंज : जिला विधिज्ञ संघ के वकालतखाना परिसर में कर्पूरी ठाकुर जयंती मनायी गयी. प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के संयोजक उदय कुमार एवं अधिवक्ता रंजन पांडेय, अखिलेश्वर ठाकुर, रामबाबू सिंह, मनोज कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, प्रिंस,सुधाकर पांडेय, सारिक इमाम आदि अधिवक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया. उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए […]

गोपालगंज : जिला विधिज्ञ संघ के वकालतखाना परिसर में कर्पूरी ठाकुर जयंती मनायी गयी. प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के संयोजक उदय कुमार एवं अधिवक्ता रंजन पांडेय, अखिलेश्वर ठाकुर, रामबाबू सिंह, मनोज कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, प्रिंस,सुधाकर पांडेय, सारिक इमाम आदि अधिवक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया. उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उदय कुमार ने पूर्व सीएम जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने एवं उनके जीवन से सीख लेने की बात कही.

डीएवी में बालिका दिवस का हुआ आयोजन
डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जगदीश कला मंच के द्वारा बालिका दिवस एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. शिक्षकों ने जननायक के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य ने अपना विचार प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य मित्रानंद आर्य, पूर्व प्राचार्य रामचंद्र शर्मा, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह आदि ने स्व कर्पूरी ठाकुर के विचारों एवं आदर्शों को जीवन में उतरने की सलाह दी. इस मौके पर सिबु कुमार सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें