11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरों को मिलेगी आवास की सुविधा

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट गोपालगंज : जिले के बेघरों को शीघ्र ही आवास की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर आवास विहीन परिवारों की सूची तैयार की गयी हैं. लाभुकों की सूची का भौतिक सत्यापन कराने के बाद उन्हें कोटिवार तैयार किया गया […]

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट

गोपालगंज : जिले के बेघरों को शीघ्र ही आवास की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर आवास विहीन परिवारों की सूची तैयार की गयी हैं. लाभुकों की सूची का भौतिक सत्यापन कराने के बाद उन्हें कोटिवार तैयार किया गया है. जिले के 14 प्रखंडों की 234 पंचायतों में 21 हजार 178 बेघर परिवार चिह्नित किये गये हैं. इन्हें आवास की जरूरत है.
इन परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर डीडीसी दयानंद मिश्र ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को सूची मुहैया करायी है. इन परिवारों को वित्तीय वर्ष 2016-17 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द मिलेगा. सूची के अनुसार, गोपालगंज में 2606, मांझा में 1231, बरौली में 2475, सिधवलिया में 2413, बैकुंठपुर में 2685, कुचायकोट में 3388, थावे में 153, हथुआ में 1624, उचकागांव में 195, फुलवरिया में 765, भोरे में 1025, विजयीपुर में 1071, कटेया में 1002, पंचदेवरी में 545 परिवार बेघर हैं.
विभाग को भेजी गयी सूची
जिले के बेघर परिवारों की सूची विभाग को भेजी गयी है. विभाग की ओर से आदेश मिलते ही सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
दयानंद मिश्र, डीडीसी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें