14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति तस्करों की जद में है गोपालगंज

अब तक करोड़ों की मूर्ति चोरी हो चुकी है चोरी तस्करों के निशाने पर रही हैं प्राचीन मूर्तियां भोरे : यहां अब भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में इनसानों की परिकल्पना करना ही बेमानी होगी. चोर आराम से प्राचीन मूर्तियों और संस्कृतियों को अपना निशाना बना रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई अपेक्षाकृत नहीं हो […]

अब तक करोड़ों की मूर्ति चोरी हो चुकी है चोरी

तस्करों के निशाने पर रही हैं प्राचीन मूर्तियां
भोरे : यहां अब भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में इनसानों की परिकल्पना करना ही बेमानी होगी. चोर आराम से प्राचीन मूर्तियों और संस्कृतियों को अपना निशाना बना रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई अपेक्षाकृत नहीं हो पा रही है. इसका नतीजा है कि तस्करों की निगाह प्राचीन मंदिरों पर है. ऐसे में गोपालगंज में मौजूद तस्करों के सशक्त नेटवर्क को तोड़ने की जरूरत है. गोपालगंज में तस्करों के निशाने पर प्राचीन मूर्तियां हैं. तस्करों ने प्राचीन मंदिरों से अब तक करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरी कर ली है. भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक स्थित मंदिर से चोरों ने नीलम पत्थर की एक मूर्ति की चोरी कर ली थी.
उस समय उस मूर्ति की कीमत लगभग सात सौ करोड़ रुपये आंकी गयी थी. तीन साल बाद यह मूर्ति बरामद की गयी, जो आज भी थाने में जमानतदार की आस में पड़ी है. वहीं, बरौली थाना क्षेत्र के चर्चित माधोपुर मठ से पांच साल पूर्व कीमती मूर्तियां चोरी हुई थीं. इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन भी हुआ था. उसी प्रकार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा मंदिर से चार साल पहले बेशकीमती मूर्ति की चोरी हो गयी थी, जिसका आज तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. वहीं, गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवां से भी चोरों ने प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली थी. कटेया का वैष्णव मठ हो, भोरे के कोरेयां का नाथ मंदिर, अमेया का हीरमति स्थान या फिर विजयीपुर का चरखिया मठ इन स्थानों से अरबों रुपये की मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं.
पहले भी मठ को बनाया था निशाना
विजयीपुर के चरखिया मठ से दूसरी बार मूर्तियों की चोरी की गयी है. तीन साल पहले भी चोरों ने इस मठ की मूर्तियां चोरी कर ली थीं. उस समय भी चोरों ने मंदिर के महंत को अपना निशाना बनाया था. यह संयोग ही था कि यूपी के बघौच घाट पुलिस ने मूर्ति काे बरामद कर लिया था. हालांकि आज तक पुलिस यह पता नहीं लगा पायी कि इस संगठित गिरोह के पीछे किसका हाथ है. वैसे एक बार फिर चरखिया मठ चोरों के निशाने पर आ गया है. चोरों ने आधा दर्जन मूर्तियां इस बार भी चोरी कर ली हैं. बहरहाल, चरखिया मठ की घटना की पटकथा तो वही है, लेकिन समय अलग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें