तैयारी. बैंड-बाजा और हाथी-घोड़े के बीच गूंजा मद्य निषेध का नारा
Advertisement
तीन किमी लंबी मानव शृंखला का रिहर्सल
तैयारी. बैंड-बाजा और हाथी-घोड़े के बीच गूंजा मद्य निषेध का नारा आम से लेकर खास तक लिये भाग बरौली : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण पर जागरूकता को लेकर 21 जनवरी को बेमिसाल मानव शृंखला का निर्माण होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरौली में सोमवार को तीन किमी लंबी मानव शृंखला का […]
आम से लेकर खास तक लिये भाग
बरौली : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण पर जागरूकता को लेकर 21 जनवरी को बेमिसाल मानव शृंखला का निर्माण होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरौली में सोमवार को तीन किमी लंबी मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया. थाना मोड़ से लेकर बढ़ेया मोड़ तक निर्मित मानव शृंखला में कहीं घुड़दौड़ हो रही थी, तो कहीं हाथी और ऊंट की प्रदर्शनी. बैंड-बाजे की धुन पर गूंज रहा था मद्य निषेध का नारा. गौरतलब है कि बरौली में 21 जनवरी को 24 किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है.
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में बढ़ेया हाइस्कूल, मिडिल स्कूल, बरौली हाइस्कूल, मिडिल स्कूल, सलोना मिडिल स्कूल, प्राथमिक कन्या स्कूल भड़कुईयां, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भड़कुईयां, बीबीसी मिशन स्कूल, चिल्ड्रेंस ग्रोविंग मिशन स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, सर्वोदय शिशु मंदिर, यूनिक पब्लिक स्कूल स्कूल सहित एक दर्जन विद्यालय के छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों ने जहां भाग लिया, वहीं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, जविप्र दुकानदार, टोला सेवक एवं जनप्रतिनिधि ने भी अपनी भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ रंजन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रेणु सिन्हा, नप अध्यक्ष सुमन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पटेल, थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement