बरौली : मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने माधोपुर ओपी थाने का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण वाहन चेकिंग और शराब की बिक्री को लेकर आक्रोशित थे. मंगलवार को दिन 11 बजे माधोपुर बाजार के सौ से अधिक ग्रामीण माधोपुर ओपी पहुंच कर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था
कि पुलिस वाहन जांच के नाम पर परेशान कर रही है तथा क्षेत्र में सरेआम हो रही शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के बजाय चुप्पी साधी है. बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. इस संबंध में माधोपुर ओपी इंचार्ज मो जकारिया ने बताया कि बाजार के कुछ लोग जान-बूझ कर वाहन चेकिंग में रोड़ा अटकाना चाह रहे हैं. शराब बेचने जैसी कोई बात नहीं है.