12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीसी की बैठक में छाया रहा धांधली का मामला

सदस्यों के सवालों से उलझे रहे अधिकारी बैकुंठपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक गहमागहमी के बीच सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में शिक्षा,आपूर्ति, आंगनबाड़ी, कृषि व प्रखंड कार्यालय में बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध सवालों की बौछार हो गयी. एक तरफ प्रखंड प्रमुख मीना […]

सदस्यों के सवालों से उलझे रहे अधिकारी

बैकुंठपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक गहमागहमी के बीच सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में शिक्षा,आपूर्ति, आंगनबाड़ी, कृषि व प्रखंड कार्यालय में बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध सवालों की बौछार हो गयी. एक तरफ प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने शिक्षक नियोजन, डीजल अनुदान व खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित मांगी सूची नहीं मिलने से बीडीओ नीभा कुमारी के प्रति असंतोष जताया, वहीं हमीदपुर पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद यादव ने आंगनबाड़ी से लेकर पेंशन योजना के लाभुकों की हलकानी पर प्रश्न उठाया. मुखिया ने कहा कि पारिवारिक हित व कन्या विवाह योजना के लाभ हेतु लाभुक आवेदन फॉर्म 2015 से लेकर घूम रहे हैं, मगर ऑफिस में कोई सुनवाई नहीं होती,
जबकि मुखिया उपेंद्र साह ने आंगनबाड़ी से जुड़े कई सवालों से सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा को घेरा. बीडीसी सदस्य पूर्णेंदु नारायण तिवारी उर्फ भोला तिवारी, उमाशंकर यादव व जिला पर्षद सदस्य सुरेंद्र राय ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से गांव के गरीबों को राशन-केरोसिन नियमतः नहीं मिलने की शिकायत की. एमओ दिलीप सिंह के जवाब से जनप्रतिनिधियों ने असंतोष जताया. बीडीसी निलेश कुमार उर्फ बीक्कू व जिला पर्षद सदस्य रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव एवं दीपक कुमार दीपू द्वारा डीजल अनुदान में फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत की गयी. बीएओ अवधकिशोर राम को जम कर खिचाई की गयी. चर्चा हुई कि सिरसामानपुर पंचायत में एसएमएस ने माफियाओं से मेल कर कई किसानों के नाम का डीजल अनुदान हजम कर डाला है. सबसे ज्यादा गहमागहमी तो इस बात को लेकर हुई कि प्रखंड स्तर पर किसी प्रकार के संचिका की मांग किये गये कागजात नहीं मिल पाते.
इससे बरती गयी अनियमितता का पुख्ता सबूत मिल पाने में परेशानी होती है. गड़बड़ी पर अंकुश नहीं लग पाता. इसमें यदि सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन चलाने की बात जनप्रतिनिधियों ने कही. बैठक में सीओ राणा रंजीत सिंह, बीइओ राम दयाल शर्मा, सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, एमओ दिलीप सिंह, बीएओ अवधकिशोर राम, मुखिया सुनील सिंह, धर्मेंद्र दास, उपेंद्र साह, उपेंद्र राय, ओमप्रकाश सिंह, संजय राय, सुनीता देवी व उपप्रमुख बच्ची देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें