गांव में डाक विभाग को हाइटेक बनाने की कोशिश
Advertisement
मिनी बैंक बनेंगे गांव के डाकखाने
गांव में डाक विभाग को हाइटेक बनाने की कोशिश गोपालगंज : बैंकिंग क्षेत्र में दस्तक देने के साथ-साथ डाक विभाग वह हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को विभाग से जोड़ा जा सके. विभाग गांव के शाखा डाकघरों को मिनी बैंक का रूप देने की तैयारी में है. रूरल इनफाॅर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन […]
गोपालगंज : बैंकिंग क्षेत्र में दस्तक देने के साथ-साथ डाक विभाग वह हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को विभाग से जोड़ा जा सके. विभाग गांव के शाखा डाकघरों को मिनी बैंक का रूप देने की तैयारी में है. रूरल इनफाॅर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नाेलॉजी (आरआइसीटी) प्रोजेक्ट के तहत सभी शाखा डाकघरों को हैंड हेल्ड मशीन से लैस किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल शुरू होते ही ग्रामीणों को रकम जमा व निकासी के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
स्वाइप मशीन के स्वरूप वाली यह हैंड हेल्ड मशीन ग्रामीण डाकघरों में मिनी बैंक की भूमिका में होगी. वित्तीय वर्ष के अंत तक जिले के प्रधान डाकघरों में मशीनें पहुंचा दी गयी हैं. शाखा डाकपालों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है. डाकपाल को प्रशिक्षण देने के लिए हर जिले में पांच-पांच डाककर्मी तैयार किये गये हैं. ये प्रशिक्षक सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं देंगे, बल्कि मशीन का संचालन हो जाने के बाद बारी-बारी से सभी शाखा डाकघरों में डाकपालों की संचालन समस्या का समाधान भी करेंगे. डाक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ग्राहकों को जब गांव के डाकघर में ही बैंकिंग सुविधा मिलेगी, तो उनकी डाक व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा.
सिम सिस्टम पर काम करेगी मशीन : हैंड हेल्ड मशीन का स्वरूप काफी हद तक स्वाइप मशीन के तर्ज पर है. यह मशीन सिम सिस्टम पर काम करेगी. इसके लिए एक निजी संचार कंपनी से करार किया गया है. मशीन को समय-समय पर चार्ज करना होगा. चूंकि गांव में बिजली की दिक्कत रहती है, इसलिए चार्जिंग के लिए सोलर पैनल का इंतजाम भी किया गया है. मशीन में ग्राहकों की जमा-निकासी दर्ज करने के कुछ ही देर बाद ही पूरा ब्योरा आॅनलाइन हो जायेगा, जिसकी जानकारी किसी भी डाकघर से हासिल की जा सकेगी.
शाखा डाकघरों में मशीन जल्द
शाखा डाकघरों में हैंड हेल्ड मशीन जल्द पहुंचाने और संचालन शुरू कराने को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. सभी डाकघरों में मशीनें स्टाॅल करने की प्रक्रिया चल रही है.
परिमल सिंह, मुख्य डाकपाल, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement