गोपालगंज : रामचंद्रपुर गांव में शंकर भगवान की मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थावे डाकघर में कार्यरत अखिलेश्वर उपाध्याय के पुत्र ताराकांत उपाध्याय शिव मंदिर में पुजारी का काम करता था.
छात्र के पिता भी इस मंदिर में पुजारी हैं. सोमवार की शाम को ताराकांत पूजा करने के बाद घर लौट रहा था. रास्ते में गांव के अंकित उपाध्याय, गुड्डन उपाध्याय, संतोष समेत चार-पांच युवकों ने घेर कर मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल छात्र ने दो हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में पुलिस ने छात्र से पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भेज दिया.