28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को गुलाबी धूप से मिली राहत

गोपालगंज : मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा था. पूरे दिन मौसम खुशनुमा था. आधी रात के बाद कोहरा गिरना शुरू हुआ. कुछ देर में ही यह इतना घना हो गया कि दृश्यता घट कर 5 मीटर से भी कम रह गयी. सुबह करीब 7.30 बजे तक यही स्थिति रही. 9.30 बजे सूरज निकला, पर […]

गोपालगंज : मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा था. पूरे दिन मौसम खुशनुमा था. आधी रात के बाद कोहरा गिरना शुरू हुआ. कुछ देर में ही यह इतना घना हो गया कि दृश्यता घट कर 5 मीटर से भी कम रह गयी. सुबह करीब 7.30 बजे तक यही स्थिति रही. 9.30 बजे सूरज निकला, पर आंशिक बदली के नाते यह चटक नहीं था.

अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिसे रहा. पछुआ हवा 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. नये साल का खुशनुमा मौसम चंद दिनों का मुगालता साबित हो सकता है. ठंड फिर लौटेगी. वह भी ठिठुरन के साथ. कश्मीर, हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. ऊपर भी हवाओं का रुख बदला हुआ है. मंगलवार को गुलाबी धूप से लोगों को काफी राहत मिली. धूप से प्रसन्न होने की जरूरत नहीं है. अभी मौसम फिर पलटी मारने को तैयार है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि वैसे भी जनवरी में ही सर्वाधिक ठंड रहती है. जनवरी में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस (डिसे) तक तक जा चुका है.

हाल के वर्षों में देखें, तो जनवरी में न्यूनतम तापमान का पांच डिसे से नीचे जाना आम बात है. अपवाद को छोड़ दें, तो अमूमन यह स्थिति मध्य जनवरी के पहले आती है. ऐसे में अभी ठंड का क्लाइमेक्स बाकी है. कश्मीर से आनेवाला वार फ्रंट गलन के साथ ठंड को बढ़ायेगा.

मौसम विभाग ने आठ जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. अलबत्ता इसकी सघनता कुछ कम हो सकती है. अधिकतम तापमान 19-20 और न्यूनतम 9-11 डिसे के बीच रहेगा.
दस वर्षों में जनवरी का न्यूनतम तापमान
तारीख/वर्ष तापमान
23 जनवरी, 16 2.3
22 जनवरी, 15 3.4
08 जनवरी, 14 5.3
09 जनवरी, 13 0.0
31 जनवरी, 12 4.6
12 जनवरी, 11 2.3
12 जनवरी, 10 4.8
04 जनवरी, 09 4.2
01 जनवरी, 8 4.5
15 जनवरी, 07 5.2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें