29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवाओं की चपेट में आया गोपालगंज

कश्मीर से पहुंची ठंडी हवाएं अभी बढ़ायेंगी मुश्किलें गोपालगंज : कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की बर्फीली हवाओं के पहुंचने से गोपालगंज जिला भी गलन भरी ठंड की चपेट में आ गया है. यह स्थिति कश्मीर से आये कोल्ड फ्रंट के आने से उत्पन्न हो रही है. ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया. मौसम […]

कश्मीर से पहुंची ठंडी हवाएं अभी बढ़ायेंगी मुश्किलें
गोपालगंज : कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की बर्फीली हवाओं के पहुंचने से गोपालगंज जिला भी गलन भरी ठंड की चपेट में आ गया है. यह स्थिति कश्मीर से आये कोल्ड फ्रंट के आने से उत्पन्न हो रही है. ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि कंपकपा देनेवाली ठंड वार्ड फ्रंट आने तक रहेगी, जो कश्मीर से चल चुकी है.
मंगलवार को औसत तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.4 एवं न्यूनतम तापमान 11.01 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अधिकतम तापमान धड़ाम हो गया है.
वहीं अधिकतम आर्द्रता 100 व न्यूनतम आर्दता 96 फीसदी पर रही. दोपहर में धूप खिली, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा. पांच बजते ही अंधेरा छा गया था. बादल एवं कोहरे के कारण शाम जैसा माहौल हो गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड से आ रही सर्द हवाएं अभी और मुश्किलें बढ़ायेंगी.
ठंड से अधेड़ की मौत : बरौली. प्रखंड के खजुरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13, जगदीश मास्टर के टोला के 48 वर्षीय रामनाथ यादव की मौत मंगलवार को ठंढ लगने से हो गयी. बताया गया है कि परमेश्वर यादव के पुत्र रामनाथ यादव को रात में सोते समय अचानक तबियत खराब हो गयी जिसका स्थानीय डाॅक्टरों से तत्काल इलाज करा गया.
इलाज के दौरान बेहतर सुधार न होते देख परिजन उसे बरौली पीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते में ही रामनाथ की मृत्यु हो गयी. डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण ठंड लगना बताया है.
बढ़ा न्यूमोनिया का खतरा : डॉ एके तिवारी ने कहा कि अधिक ठंड के कारण सांस के रोगियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गयी हैं. ऐसे में लोगों को निरंतर दवा एवं इन्हेलर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए. अगर ज्यादा दिक्कत हो तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें. इस मौसम में बच्चों के प्रति ज्यादा एहतियात बरतना चाहिए, क्योंकि गलन भरी ठंड में न्यूमोनिया का भी खतरा बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें