गोपालगंज : शांति, सद्भाव, अमन, मुक्ति का संदेश लेकर स्वर्ग से प्रभु यीशु धरती पर अवतरित हुए. उनके जन्म के साथ ही गिरजाघरों की घंटा गूंज उठा. प्रभु के आगमन की प्रार्थना शुरू हो गयी. प्रभु यीशु का जन्म इस बार भ्रष्टाचार रूपी शैतान से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ है. पिछले एक माह से शहर के तिरबिरवा स्थित
कैथोलिक चर्च एवं क्राइस मिशन, निर्मला मिशन में व्यापक तैयारी चल रही थी. शनिवार की देर शाम तक गिरजाघरों को सजाने का काम अंतिम रूप में चल रहा था. शाम होते ही महीसी समाज के सैकड़ों की संख्या में अनुयायी पहुंच गये और प्रभु के जन्म को लेकर प्रार्थना और सभाएं शुरू हो गयीं. कैरोल सॉग शुरू हो गया. कैथोलिक चर्च के फादर सुरेंद्र एका ने प्रभु यीशु के जन्म के मकसद को विस्तार से बताया. प्रभु अपने बच्चों को सद्बुद्धि देने के लिए पहुंचे हैं, जो शांति का पैगाम लेकर आये हैं. रविवार की सुबह आठ बजे विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया है.