27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर होंगे निलंबित

गोपालगंज : डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय मदरवानी की जांच की. इस दौरान 270 बच्चे नामांकित किये गये थे. 233 छात्र–-छात्राओं की उपस्थिति अंकित की गयी थी, जबकि वास्तविक उपस्थिति 35 पायी गयी. एमडीएम के लिए 236 छात्र–-छात्राओं की उपस्थित बनायी गयी थी, जबकि उपस्थिति अंकित 233 ही दरसायी […]

गोपालगंज : डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय मदरवानी की जांच की. इस दौरान 270 बच्चे नामांकित किये गये थे. 233 छात्र–-छात्राओं की उपस्थिति अंकित की गयी थी, जबकि वास्तविक उपस्थिति 35 पायी गयी. एमडीएम के लिए 236 छात्र–-छात्राओं की उपस्थित बनायी गयी थी, जबकि उपस्थिति अंकित 233 ही दरसायी गयी थी. किसी भी पंजी का संधारण नहीं किया गया था. रूटीन रहने के बावजूद किसी भी शिक्षकों को जानकारी नहीं थी.

डीपीओ ने कहा कि हेडमास्टर को निलंबित करने तथा एमडीएम में अनियमितता को लेकर डीपीओ स्थापना को राशि वसूली के लिए पत्र दिया जायेगा. इसकी सूचना डीइओ को भी दी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ मध्य विद्यालय जटहां की जांच भी उन्होंने की. 403 नामांकित बच्चों में 259 की उपस्थिति अंकित थी, जबकि वास्तविक उपस्थिति छात्र–-छात्राओं की 64 पायी गयी. चार शिक्षक बिना आवेदन दिये गायब थे.

सीआरसी के आदेश के तहत उन शिक्षकों का सीएल भरा गया. यहां के वित्तीय प्रभार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानी छापर के हेडमास्टर हैं. डीपीओ ने इस स्कूल की भी जांच की. दोनों स्कूलों में कही भी वे नहीं मिले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानी छातर स्कूल ससमय से पूर्व बंद पाया गया. कोई भी पंजी संधारित किसी भी स्कूलों में नहीं पायी गयी. डीपीओ सर्वशिक्षा ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानी छापर के हेडमास्टर जो मध्य विद्यालय जटहां के भी वित्तीय प्रभार में हैं, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण पूछे जायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें