गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र की पिठौरी पंचायत की मुखिया पर कुछ लोगों ने लूटपाट के दौरान हमला कर दिया. बचाने के दौरान पुत्र भी घायल हो गया. मुखिया ने ईंट-भट्ठा संचालक पर हमला कर 30 हजार रुपये लूट लूटने का आरोप लगाया है. पिठौरी पंचायत की मुखिया रत्नावली देवी ने आरोप लगाया कि पंचायत में ईंट्टीकरण व पक्कीकरण का काम चल रहा है.
गांव के चेमनी संचालक के पास से तीन नंबर की ईंट भेजी जा रही थी, जिसे बंद कर दूसरी जगह से ईंट मंगायी जा रही है. शनिवार को मुखिया बाइक से बेटे सुरेंद्र कुमार शर्मा के साथ जा रही थी. रास्ते में कुछ लोगों ने घेर लिया और मारपीट की. मारपीट के दौरान मजदूरों के लिए रखे गये पर्स में 30 हजार रुपये लूट लिये गये.