सिधवलिया : डुमरिया सेतु पर जाम से निबटने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किये जायेंगे. इसके लिए सेतु पर अस्थायी कैंप बनाया जायेगा. गौरतलब है कि डुमरिया सेतु महाजाम का पर्याय बन चुका है. सेतु पर लग रहे जाम के दर्द से गोपालगंज ही नही बल्कि उतर बिहार से लेकर लंका और थाइलैंड के पर्यटक तक कराह रहे हैं.
प्रभात खबर ने लगातार तीन दिनों तक इसकी खबर प्रकाशित की. इसके बाद रविवार को अधिकारियों की नींद खुली. रविवार को एसडीपीओ मनोज कुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही और थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के बीच बैठक की गयी. बैठक में अधिकारियाें ने जाम से निबटने के लिए कई निर्णय लिये. बैठक में तय किया गया कि पूर्वी चंपारण के पुलिस और प्रशासन से भी सहयोग लिया जायेगा.
फिलहाल सोमवार तक पुलिस वाॅकी-टाकी से चंपारण के डुमरिया घाट पुलिस से संपर्क कर जाम पर नियंत्रण करेगी. इस संबंध में एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जाम से निबटने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती कर इस पर काबू पाया जायेगा.