13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की होगी निगरानी

प्रत्येक गतिविधि पर भाजपा कार्यकर्ता रखेंगे नजर महम्मदपुर : बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक विभाग पर अब भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर होगी. कार्यकर्ता एक-एक विभाग के लेखा-जोखा पर नजर रखेंगेे. गुरुवार को विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए समानांतर सत्ता का निर्माण किया. गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक की अध्यक्षता […]

प्रत्येक गतिविधि पर भाजपा कार्यकर्ता रखेंगे नजर

महम्मदपुर : बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक विभाग पर अब भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर होगी. कार्यकर्ता एक-एक विभाग के लेखा-जोखा पर नजर रखेंगेे. गुरुवार को विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए समानांतर सत्ता का निर्माण किया. गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक की अध्यक्षता में की गयी.
कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक राजाराम ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से संबंधित कई निर्देश दिये. वहीं, विधायक तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता हो रहे विकास कार्यों के प्रति जागरूक रहें. एक -एक विभाग की गतिविधि पर नजर रखी जाये. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलायी गयी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा 15 जनवरी से सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.
हमारी अपेक्षा है कि जनहित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि अहम जिम्मेवारी कुछ कार्यकर्ताओं को दी जा रही है और शेष कार्यकर्ता भी चल रहे विकास कार्यों पर नजर रखेंगे. कार्यकर्ता बैठक में जलेश्वर प्रसाद को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास, विरेंद्र सिंह को विकास प्रतिनिधि बैकुंठपुर, गणेश सिंह को विकास प्रतिनिधि सिधवलिया तथा संतोष सिंह को बरौली, धनु पांडेय को विद्युत विभाग, भृगुनाथ सिंह को आपूर्ति, रामबाबू चौहान को स्वास्थ्य, राकेश शुक्ला गन्ना, गणेश राय को अनुश्रवण प्रतिनिधि, कामेश्वर कुशवाहा को कृषि, मदन राम को सामूहिक कन्या अभियान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ये कार्यकर्ता प्रत्येक बैठक में अपने अपने विभाग का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें