27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में शराब के नशे में धुत डॉक्टर गिरफ्तार

भोरे : पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डॉक्टर की गिरफ्तारी तब हुई जब वो यूपी से शराब पीकर वापस लौट रहे थे. फुलवरिया थाना क्षेत्र के धूसा गांव निवासी डॉ संतोष कुमार ठाकुर भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरीछापर गांव में निजी क्लिनिक चलाते हैं. शुक्रवार […]

भोरे : पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डॉक्टर की गिरफ्तारी तब हुई जब वो यूपी से शराब पीकर वापस लौट रहे थे. फुलवरिया थाना क्षेत्र के धूसा गांव निवासी डॉ संतोष कुमार ठाकुर भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरीछापर गांव में निजी क्लिनिक चलाते हैं. शुक्रवार की शाम जगतौली ओपी की पुलिस गश्त लगा रही थी कि कावे मोड़ पर इन्हें शराब के नशे में झूमते देखा. पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

उसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर शनिवार को जेल भेज दिया गया. इसको लेकर क्षेत्र में दिन भर चर्चा चलती रही.
यूपी से सटा इलाका होने के कारण आस-पास के लोग शराब पीने बॉर्डर पार चले जाते हैं. यूपी के इलाकों से शराब की तस्करी भी की जाती है. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस यूपी बॉर्डर पर लगातार निगरानी रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें