गोपालगंज : एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक न कराने पर जिले के 18.3 हजार उपभोक्ताओं की सब्सिडी लैप्स हो गयी. उपभोक्ताओं को अब पुरानी सब्सिडी नहीं मिलेगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की थी. गैस एजेंसी में अंतिम दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन स्लिप जमा कराये. भीड़ बढ़ने पर कई गैस एजेंसियों में लाइन लगा कर कार्ड जमा हुआ.
अंतिम दिन रहने के कारण गैस एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिर भी जिले में 18.3 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कार्ड जमा नहीं कराया है. इनकी सब्सिडी लैप्स हो गयी है. इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक की मानें, तो बुधवार को अंतिम दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड लिंक कराये. उनकी डाटा फीडिंग का कार्य पूरा हो गया है. जल्द ही उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जायेगी. आधार कार्ड लिंक न करानेवाले सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेजे गये थे. हॉकरों के माध्यम से भी जानकारी भेजी गयी थी, लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने कार्ड या स्लिप जमा नहीं कराये हैं.