आत्महत्या के बाद घर पर पसरा सन्नाटा
Advertisement
इंटर के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी
आत्महत्या के बाद घर पर पसरा सन्नाटा बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में इंटर केएक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में छात्र की मौत हुई. मृतक छात्र योगेंद्र राम का पुत्र जीतेंद्र राम था. पुलिस ने मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल से शव […]
बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में इंटर केएक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में छात्र की मौत हुई. मृतक छात्र योगेंद्र राम का पुत्र जीतेंद्र राम था. पुलिस ने मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल से शव को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जितेंद्र इंटर में पढ़ता था. शनिवार की देर शाम घर आने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. रविवार की सुबह परिजनों ने आनन-फानन में बरौली अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने छात्र की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. छात्र की मौत के बाद सदर अस्पताल की पुलिस ने अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करायी.
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है. उधर, छात्र की मौत के बाद घर पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. बरौली के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने कहा की मामले की जांच की जा रही है.
शव लेकर भागने लगे परिजन : सदर अस्पताल में छात्र की मौत के बाद परिजन आनन-फानन में शव को लेकर भागने लगे. अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने बोलेरो से शव को लेकर जाते देख रोक दिया. नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव को सौंपा.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस
बरौली के कोटवा गांव में हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement