परेशानी . देवापुर व डुमरिया सेतु पर वनवे से फंसी रहीं सैकड़ों गाड़ियां
Advertisement
लिंक फेल, 15 किमी तक जाम
परेशानी . देवापुर व डुमरिया सेतु पर वनवे से फंसी रहीं सैकड़ों गाड़ियां बलथरी चेक पोस्ट पर लगा जाम व जाम में गाड़ियों की लंबी कतार. हाइवे पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा शुक्रवार की रात्रि से शनिवार तक हाइवे से लेकर शहर तक जाम से कौंधता रहा. चेक पोस्ट पर लिंक फेल होने से […]
बलथरी चेक पोस्ट पर लगा जाम व जाम में गाड़ियों की लंबी कतार.
हाइवे पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा
शुक्रवार की रात्रि से शनिवार तक हाइवे से लेकर शहर तक जाम से कौंधता रहा. चेक पोस्ट पर लिंक फेल होने से पंद्रह किमी तक जाम लगा रहा. देवापुर और डुमरिया सेतु पर वन वे परिचालन से जाम लगा रहा.
गोपालगंज : शनिवार जिले के लिए जाम दिवस रहा. एनएच 28 हो या शहर, हर जगह जाम-ही-जाम रहा. गोपालगंज की सीमा डुमरिया सेतु से लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा तक जाम लगा रहा. हाइवे पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा. सीमा पर लगा जाम उत्तरप्रदेश के तमकुही से तथा बिहार के बलथरी चेक पोस्ट तक रहा. वहीं,
देवापुर से कोइनी अंधा मोड़ तक गाड़ियां फंसी रहीं. उधर, महासेतु पार करने में आठ से दस घंटे लोगों को इंतजार करना पड़ा. जाम का कारण कहीं सर्वर डाउन होना, तो कहीं वनवे परिचालन रहा. स्थिति यह रही की लोग जाम से तड़पते रहे. वहीं, ट्रक चालकों को सड़क पर ही जहां खाना बनाना पड़ा, वहीं मुसाफिरों को भूखे-प्यासे दिन और रात गुजारनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement