कुचायकोट : बलथरी चेक पोस्ट पर सर्वर डाउन रहने की वजह से 25 किमी से अधिक दूरी में ट्रकों की कतार लगी है. जाम में कई सवारी गाड़ियां देर रात तक फंसी रहीं. लोग भूखे-प्यासे से इधर-उधर दुकान खोजते रहे. पांच दिनों से बलथरी चेक पोस्ट पार करना भागीरथ तपस्या के समान हो गया है. पांच दिनों से सर्वर डाउन है.
ऐसे में गाड़ियों को पार करने में यहां भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की रात से स्थिति और भयावह है. एक गाड़ी पार कराने में एक से डेढ़ घंटे लग रहे हैं. शनिवार को स्थिति यह रही की गाड़ियों की कतार चेक पोस्ट से तमकुही राज तक लगी रही. करीब एक हजार से अधिक गाड़ियां इस जाम में फंसी रहीं. लगभग दो हजार से अधिक चालक-खलासी और पैसेंजर जहां बेचैन रहे, वही एक दर्जन से अधिक गांव भी जाम के कारण प्रभावित हुए.