11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातमी जुलूस में शामिल हुए अकीदतमंद

आस्था. गमगीन माहौल में निकला चेहलुम का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रही पुलि‍स की नजर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के 40वें दिन चेहलुम के मौके पर जुलूस नि‍काला गया. जुलूस से पहले अजाखानों में मजलिस हुई. जुलूस दरगाहशरीफ स्थित इमामबाड़ा से निकाला गया. गोपालगंज : हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की […]

आस्था. गमगीन माहौल में निकला चेहलुम का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रही पुलि‍स की नजर

हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के 40वें दिन चेहलुम के मौके पर जुलूस नि‍काला गया. जुलूस से पहले अजाखानों में मजलिस हुई. जुलूस दरगाहशरीफ स्थित इमामबाड़ा से निकाला गया.
गोपालगंज : हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के 40वें दिन चेहलुम के मौके पर सोमवार को शहर में जुलूस नि‍काला गया. जुलूस से पहले अजाखानों में मजलिस का एहतमाम किया गया. चेहलुम का जुलूस दरगाहशरीफ स्थित इमामबाड़े से निकाला गया. इसके बाद इसे करबला में ब्लॉक कैंपस तक ले जाया गया. इस मौके पर पारंपरिक तरीके से युवाओं ने करतब दिखाये. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने या अली,
या हुसैन कर इमाम हुसैन की शहादत का गम मनाया. जुलूस के साथ चल रही महिलाएं खुद के आंसू नहीं रोक पा रही थीं. दूसरी ओर लोग शहादत का मातमी गीत गाते हुए चल रहे थे. जुलूस दरगाहशरीफ से निकल कर आंबेडकर चौक, जंगलिया चौक, राजेंद्र चौक, समाहरणालय पथ, थाना चौक से होते हुए करबला ब्लॉक कैंपस पर पहुंच कर समाप्‍त हुआ.
सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम
जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किये गये थे. पुलिस, रैफ और जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी तैनात थे. चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. इसके अलावा वज्र वाहन और पुलिस की गश्ती पार्टी शहर में दौड़ती रही. मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे. जुलूस के दौरान मेडिकल की सुविधा भी मौजूद करायी गयी थी. स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी सेवा को दुरुस्त रखते हुए अलग बेड का इंतजाम किया था. अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने के साथ ही इमरजेंसी के डॉक्टर मुस्तैद थे. हालांकि जुलूस के दौरान किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें