गोपालगंज : बंजारी में श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुजारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोराें ने पुलिस को भी भगवान की सिक्युरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. पहले भी कई बार चोर जिले ऐतिहासिक मंदिरों को निशाना बना चुके हैं. मंदिर में हो रहीं चोरी की घटनाओं को देखते हुए […]
गोपालगंज : बंजारी में श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुजारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोराें ने पुलिस को भी भगवान की सिक्युरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. पहले भी कई बार चोर जिले ऐतिहासिक मंदिरों को निशाना बना चुके हैं. मंदिर में हो रहीं चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने रात में गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है. इधर, नगर थाने के बंजारी में हुए श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुजारी योगेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने केस दर्ज कर मूर्तियों की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार और मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार के अलावा नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय की टीम मूर्तियों की बरामदगी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जेल से निकले तस्करों से होगी पूछताछ : मंदिर से मूर्तियों की चोरी के मामले में जेल से बाहर निकले तस्करों से पुलिस पूछताछ कर सकती है. वारदात की जांच में जुटी पुलिस टीम के मुताबिक हाल में हुई मूर्तियों की चोरी के मामले में अन्य थानों से रिपोर्ट मांगी गयी है. मूर्ति तस्करों से रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है.
रात में गश्त तेज कर दी गयी है. इस दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मंदिर, रिहायशी इलाकों, मार्केट की दुकानों और सुनसान जगहों पर खास नजर रखी जा रही है.
रविरंजन कुमार, एसपी
जब भगवान के घर पड़ा डाका
वर्ष 2016 में कटेया में हिरमति रानी की मूर्ति हुई थी चोरी, बाद में बरामद
वर्ष 2015 वैष्णव मठ में विभिन्न भगवान की कीमती मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2001 भोरे के लखीचक में नाथ मंदिर से भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी
वर्ष 2011 गोपालपुर थाने के नरहवां में राम-जानकी की मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2009 बैकुंठपुर के चमनपुरा से नीलम पत्थर की मूर्तियों की चोरी
रात में बढ़ायी गयी गश्त