सासामुसा : यूपी से 180 बोतल लैला शराब लेकर बिहार के ग्रामीण बाजारों में पहुंचाने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तस्कर से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी पर विशंभरपुर के एएसआइ नित्यानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ सलेहपुर मलाही टोलां प्राथमिक विद्यालय के समीप जाल बिछा कर जांच शुरू कर दी.
इस बीच यूपी से शराब लेकर पैदल जा रहे तस्कर खेम मटिहनिया गांव निवासी रामअध्योध्या यादव उर्फ कल्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कल्लू यादव यूपी से लगातार शराब की तस्करी में जुटा हुआ था. कल्लू का नेटवर्क यूपी से लेेेेकर गोपालगंज, सीवान, चंपारण तथा मुजफ्फरपुर तक फैला हुआ था. पुलिस इसके नेटवर्क को खंगाल रही है.