गोपालगंज : ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) वाले अब न तो यात्रियों से ज्यादती कर पायेंगे और न ही वसूली. यदि कोई पुलिस वाला ऐसा करता है, तो उसकी बात रेकाॅर्ड करें या वीडियो बनाएं और इसे रेल पुलिस द्वारा जारी वाट्स एप नंबर पर भेज दें. आपकी शिकायत पर मनमानी या वसूली करनेवाले पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी. गोरखपुर जोन के लिए लांच किये गये वाट्स एप नंबर 9454404444 को एसपी रेलवे सत्यार्थ
अनिरुद्ध पंकज ने गोरखपुर में जारी किया. जारी किये गये वाट्स एप नंबर पर चौबीस घंटे रेलयात्रियों की फरियाद सुनी जायेगी. यह जरूरी नहीं कि ज्यादती की शिकायत पीड़ित ही करें. यात्रियों से वसूली से लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किये जाने का वीडियो या बातचीत रेकाॅर्ड कर कोई भी वाट्स एप नंबर पर भेज सकता है. इसकी शिकायत मिलने पर मुख्यालय से तत्काल जीआरपी के संबंधित अनुभाग को बताया जायेगा. अनुभाग के अधिकारी दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई कर मुख्यालय को इससे अवगत करायेंगे.