गोपालगंज : हजार-पांच सौ के नोट बंद होने के बाद लोग छोटे नोटों को बचा कर किसी तरह से अपने घर का काम चला रहे हैं. वहीं, स्मैक पीने के आदि हो चुके कुछ युवक पांच-दस के नोट में ही स्मैक भर कर धुआं उड़ा रहे हैं. गुरुवार को नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का उजागर किया है. सरेया मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर शाहिद को जब गिरफ्तार किया. वह पांच रुपये के नोट में स्मैक भर कर धुआं उड़ा रहा था. पुलिस ने पांच ग्राम स्मैक और एक चाकू भी बरामद किया है. नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि सरेया मोहल्ले में नशीला पदार्थ के कारोबार करने की सूचना मिली थी. पुलिस बल के साथ शाहिद के घर पर छापेमारी की गयी.
नोट की पुड़िया बना कर स्मैक का धुआं उड़ाते युवक गिरफ्तार
गोपालगंज : हजार-पांच सौ के नोट बंद होने के बाद लोग छोटे नोटों को बचा कर किसी तरह से अपने घर का काम चला रहे हैं. वहीं, स्मैक पीने के आदि हो चुके कुछ युवक पांच-दस के नोट में ही स्मैक भर कर धुआं उड़ा रहे हैं. गुरुवार को नगर थाने की पुलिस ने एक […]
इस दौरान घर के पास गली में शाहिद नामक युवक स्मैक पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. उसके पास पांच रुपये के नोट में भरा गया स्मैक भी मिला है. पूछताछ में उसने बताया कि नोट और सिगरेट के डब्बों के खाली पेपर पर स्मैक रख कर नशे के रूप में इस्तेमाल करते थे. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने देर शाम युवक को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement