गोपालगंज : थावे थाने के पिठौरी गांव के निवासी मो शरीफ ने अपनी पुत्री सबीना खातून की शादी शिक्षक हारून रशीद के साथ 26 फरवरी को की थी. सबीना खातून कुचायकोट में सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी. दोनों कुचायकोट प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत थे. शादी के बाद कुछ दिन तक बहू को ससुरालवालों ने ठीक से रखा.
इसके बाद विगत पांच माह से दहेज के रूप में नकदी की मांग शुरू कर दी गयी. शिक्षिका के पति और उसके ससुर बहू से मायके वालों पर दहेज के लिए दबाव भी बनवा रहे थे. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर घर में बंद कर शिक्षिका को पीटा जाता था. मंगलवार की रात भी नगर थाना क्षेत्र के चिराईघर के समीप किराये के मकान में मारपीट की गयी. हत्या के बाद लाश को गायब करने की योजना बनायी गयी, लेकिन आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस से बचने के लिए गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को सदर अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां उसकी मौत हो गयी. नगर थाने की पुलिस जब सदर अस्पताल में पहुंची, तो आरोपित भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल परिसर से ही पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया. इधर, हत्या की खबर मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल परिसर में पहुंच गये. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सुपुर्द-ए-खाक के लिए सौंप दिया गया.