27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ की मनमानी से ठप है मध्याह्ण भोजन

गोपालगंज : बरौली प्रखंड के मध्य विद्यालय सदौवा में बीइओ की मनमानी के कारण एमडीएम ठप है. गौरतलब हो कि सदौवा विद्यालय के हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय को अनियमितता के आरोप में डीपीओ स्थापना के द्वारा जून, 2016 में निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद से बीइओ बरौली के द्वारा हेडमास्टर के खाता संचालन […]

गोपालगंज : बरौली प्रखंड के मध्य विद्यालय सदौवा में बीइओ की मनमानी के कारण एमडीएम ठप है. गौरतलब हो कि सदौवा विद्यालय के हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय को अनियमितता के आरोप में डीपीओ स्थापना के द्वारा जून, 2016 में निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद से बीइओ बरौली के द्वारा हेडमास्टर के खाता संचालन पर रोक लगा दी गयी. इस बीच अगस्त, 2016 में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण के द्वारा हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय को निलंबन मुक्त कर दिया गया.

हेडमास्टर ने निलंबन मुक्त होने के बाद सदौवा विद्यालय का कार्यभार संभाल लिया है, लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा हेडमास्टर को एमडीएम संचालित किये जाने का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. साथ ही खाता संचालन पर रोक को अब तक प्रभावी रखने के कारण विद्यालय में यह योजना संचालित नहीं की जा रही है. इसके कारण विद्यालय के बच्चे योजना से वंचित हो गये हैं. हालांकि बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने डीएम राहुल कुमार को आवेदन देकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें