परेशानी . छोटे नोट की कमी व तकनीकी खामी भी वजह
Advertisement
शहर में बंद रहीं एटीएम नहीं हो सकी निकासी
परेशानी . छोटे नोट की कमी व तकनीकी खामी भी वजह छोटे नोटों की कमी व तकनीकी व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण शहर की अधिकतर एटीएम फेल हैं. स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक को छोड़ कर अन्य बैंकों के पास चेस्ट नहीं होने से उनका खजाना खाली हो चुका है. गोपालगंज : राहत की […]
छोटे नोटों की कमी व तकनीकी व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण शहर की अधिकतर एटीएम फेल हैं. स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक को छोड़ कर अन्य बैंकों के पास चेस्ट नहीं होने से उनका खजाना खाली हो चुका है.
गोपालगंज : राहत की उम्मीद धरी रह गयी. सरकार का एलान था कि एटीएम के जरिये कैश मिलने लगेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सोमवार को अधिकतर एटीएम के शटर गिरे रहे. स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक की एटीएम ने काम करना शुरू किया, लेकिन थोड़ी ही देर में कैश खत्म हो गया. बैंक को बार-बार कैश भरने की मशक्कत करनी पड़ी, जबकि इन दो बैंकों को छोड़ दें तो बाकी शहर की एटीएम में ताले लटके रहे, तो कहीं शटर गिरे रहे. सर्वाधिक भीड़ स्टेट बैंक की एटीएम पर थी. गोपालगंज को आरबीआइ की तरफ से सोमवार को कैश मिलने की संभावना थी, जो नहीं मिला. बैंकों के अनुसार ग्राहक मंगलवार को एटीएम का लाभ पूरी तरह उठा पायेंगे.
आज ग्रामीण बैंक को मिलेगी करेंसी : गोपालगंज. पांच सौ और हजार के नोटों पर पाबंदी लगने के बाद बैंकों में नोट बदलने और कैश जमा करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. भीड़ के पीछे लोगों को सही जानकारी नहीं होना भी बताया जा रहा है.
आरबीआइ से करेंसी की खेप नहीं पहुंचने से सोमवार को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लोगों को सर्वाधिक दिक्कत झेलनी पड़ी. बैंक ग्राहकों को लौटाये नहीं इसलिए उनकी डिमांड के अनुरूप पैसा का भुगतान नहीं कर पा रहा है. खास कर ग्रामीण बैंक, दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आेरिएंटल बैंक, फेडरल बैंक जैसे अधिकतर बैंकों में कैश की कमी रही. मंगलवार को आरबीआइ से करेंसी उपलब्ध होने की उम्मीद है जिससे इन बैंकों में भी कैश की कमी दूर हो जायेगी.
आंबेडकर चौक पर एटीएम बंद
आंबेडकर चौक पर बंद पड़ा एटीएम.
यह आंबेडकर चौक पर लगाया गया एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम है. यहां पिछले पांच दिनों से कैश नहीं है. एटीएम खुली जरूर है, लेकिन इसमें कैश नहीं है. कैश नहीं होने के कारण बगल में ही स्टेट बैंक की एटीएम पर ग्राहकों का रेला लगा रहता है.
फेडरल बैंक की एटीएम का नहीं खुला ताला
जंगलिया मोड़ से आगे बढ़ते ही मिलन मेगा मार्ट के नीचे फेडरल बैंक की एटीएम नोट के अभाव में पिछले पांच दिनों से बंद है. इसका शटर भी नहीं उठाया जा सका है. छोटे नोटों के नहीं आने का असर है, जबकि बड़े नोट को एटीएम स्वीकार नहीं कर पा रही है. ग्राहक बेचैन हैं. बैंक में मारामारी की स्थिति है.
इंडियन बैंक की एटीएम भी रही फेल
बंजारी मोड़ पर आधा दर्जन बैंकों की एटीएम हैं. स्टेट बैंक और एचडीएफसी को छोड़ कर बाकी एटीएम में ताले लगे हैं. यहां कई बैंकों की एटीएम शोभा की वस्तु बनी है. बैंकों को भी अपनी मजबूरी है. उनके पास कैश नहीं उपलब्ध होने से समस्या बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement