सासामुसा : कालामटिहनिया पंचायत में गंडक नदी ने तबाही मचा रखी है. नदी का कटाव विशंभपुर ऐतिहासिक शिव मंदिर पर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में ब्रह्म स्थान समेत बाजार का आधा हिस्सा नदी में समा चुका है. नदी के रुख को देख लोगों की नींद उड़ी हुई है. ऐतिहासिक मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र और बाजार पूरी तरह से अगले 24 घंटे में नदी में समा जायेंगे. कटाव को रोकने में प्रशासन ने हाथ खींच लिये हैं. लोग अपने भाग्य को कोस रहे हैं.
नदी है कि लोगों को बरबाद करने पर तुली हुई है. विशंभरपुर के हरिहर तिवारी की मानें तो मंदिर के पास आज से एक सौ वर्ष पहले नदी की धार बहती थी. अपने घर में नदी लौट आयी है. डर इस बात का है कि इस ऐतिहासिक मंदिर का अस्तित्व मिटनेवाला है.