मीरगंज : हजार, पांच सौ के बड़े नोटों के बंद होने को लेकर मीरगंज में गुरुवार को पोस्ट ऑफिस व बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकतर ग्राहक साथ लाये पैसों को जमा करने के बजाये फिक्स डिपॉजिट करना चाहते थे. उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों से पैसे का फिक्स डिपाॅजिट कर देने की डिमांड भी की गयी,
लेकिन नये नियमों का हवाला दे उनकी मांग को अधिकारियों ने अस्वीकृत कर दिया गया. जरूरी लेन-देन व खरीदारी में हो रही परेशानी को भी ग्राहकों द्वारा अधिकारियों को बता कर ससमय पैसे की मांग करते देखा गया. मीरगंज पोस्ट ऑफिस के प्रभारी रवि शंकर जी ने बताया कि ग्राहकों को समुचित सुविधा दी जा रही है. फिक्स डिपॉजिट के उनकी मांग को लेकर विभाग को लिखा जा रहा है. वहीं यूबीजीबी के आलोक कुमार ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए सारी व्यवस्था कर ली गयी है.