हवा का रुख बदलने से अब बढ़ेगी ठंड
Advertisement
पछुआ हवा ने बदला मौसम का मिजाज, गिरेगा पारा
हवा का रुख बदलने से अब बढ़ेगी ठंड गोपालगंज : ठंड की आमद के बीच एक अच्छी खबर यह है कि मौसम अपनी नीयत राह पर है. बीते 24 घंटों में तापमान में हालांकि मामूली परिवर्तन हुआ है, मगर जिस तरह पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ी है उससे आनेवाले दिनों में बंगाल की खाड़ी की […]
गोपालगंज : ठंड की आमद के बीच एक अच्छी खबर यह है कि मौसम अपनी नीयत राह पर है. बीते 24 घंटों में तापमान में हालांकि मामूली परिवर्तन हुआ है, मगर जिस तरह पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ी है उससे आनेवाले दिनों में बंगाल की खाड़ी की ओर चली जायेगी और इसके हटने के बाद आसमान साफ होते ही ठंड शुरू हो जायेगी. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि चूंकि ठंड का मौसम है, मगर आसमान में स्मॉग की स्थिति है.
इससे सर्दी का असर तो नहीं है, पर जैसे ही आसमान साफ होगा ठंड का प्रकोप शुरू हो जायेगा. पश्चिम हवा का असर होने से इस समय पंजाब और हरियाणा सहित कई इलाकों में सुबह कुहरा छाने लगा है. हवा का रुख बरकरार रहा, तो आनेवाले दिनों में मौसम ठंड की ओर अग्रसर होगा और उत्तर बिहार में भी सुबह कुहरे की स्थिति बनने की संभावना है. अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री से नीचे है और न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री के आसपास है. आगे भी पारा गिरने की पूरी संभावना है.
बदले मौसम में रखें ख्याल
पछुआ हवा चलने से मौसम जिस तरह अचानक बदला है और स्मॉग की स्थिति बनी है. एमडी डॉ एसएन सिंह की मानें, तो वह बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो सकता है. धुआं और धूल जैसी गंदगी जो श्वांस के जरिये फेफड़े में जा ही है, वह बाद में काफी नुकसान पहुंच सकती है. श्वांस के मरीज के लिए यह मौसम ज्यादा परेशान करेगा. यह केवल ठंडे मौसम की वजह सेही नहीं बल्कि प्रदूषण की वजह से भी है. कोशिश करें कि बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग जरूर करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement