गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. चाची के साथ मारपीट करते देख बचाने पहुंचे भतीजा पर तलवार से हमला कर दिया गया. घटना में दोनों घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.
सदर अस्पताल में पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया. पीड़ित इमामुद्दीन हासमी ने बताया कि पड़ोस के कुछ लोग सायरा खातून की जमीन पर कब्जा करने के लिए बुधवार को पहुंचे थे. इसका विरोध करने पर मारपीट की जाने लगी. सायरा खातून को घायल देख बचाने पहुंचे भतीजे को भी जख्मी कर दिया गया. उधर, पुलिस ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था.