बंजारी रोड में फैला कचरा
Advertisement
कचरे से पटा शहर, शिथिल पड़ा नप दीवाली के बाद नहीं हुई सफाई
बंजारी रोड में फैला कचरा काली स्थान रोड बना गंदगी का पर्याय गोपालगंज : शहर कचरे से पटा है. नगर पर्षद का सफाई अभियान नदारद है. शहर पहुंचने वालों को कचरो से उठती बदबू की सौगात मिल रही है. दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कों की सफाई करायी गयी थी. दीपावली के बाद बाजार […]
काली स्थान रोड बना गंदगी का पर्याय
गोपालगंज : शहर कचरे से पटा है. नगर पर्षद का सफाई अभियान नदारद है. शहर पहुंचने वालों को कचरो से उठती बदबू की सौगात मिल रही है. दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कों की सफाई करायी गयी थी. दीपावली के बाद बाजार के कचरे, पटाखों के अपशिष्ट और अन्य खराब सामान सड़कों पर फैले हुए हैं. पोस्टऑफिस चौक से बंजारी मोड़ हो या काली स्थान रोड से गुजरते हुए ब्लॉक मोड़, शहर का थाना रोड हो या जादोपुर रोड, जंगलिया का चौराहा हो या ब्रह्म स्थान चौक प्रत्येक जगह पर फैले कचरे जहां ये एहसास दिला रहे हैं कि हाल ही में दीपावली बड़ी धूमधाम से बीती है. नगर पर्षद सफाई तो करा रहा है, लेकिन यह अभियान छठ घाटों तक सिमट गया है.
सफाई अभियान जारी है
दीवाली के कारण शहर में कचरा दिख रहा है. सफाई अभियान शुरू है. शहर का हर कोना महापर्व छठ के अवसर पर स्वच्छ दिखेगा.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement