गोपालगंज : बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में बिहार मेडिकल हॉल के मालिक को संपत्ति हड़पने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. कभी मोबाइल पर फोन किया जा रहा है, तो कभी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पूरा परिवार दहशत में है. व्यवसायी विपिन बिहारी प्रसाद की तहरीर पर बैकुंठपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा इस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि विपिन बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव की दिघवा में मेडिकल दुकान है.
उनके साला हेमंत कुमार की मौत किडनी में बीमारी के कारण हो गयी. उनकी पत्नी पूजा देवी तीन बच्चों के साथ विपिन के घर रहती है. हेमंत के नाम पर सात कट्ठा जमीन थाने के पास है. इस जमीन को हड़पने के लिए सिंहासनी के रहनेवाले प्रदीप पुरी के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. नक्सली वारदात में जेल से रिहा होने के बाद नक्सलियों ने उसे एरिया कमांडर बना रखा है. थानाध्यक्ष राम विनय पासवान ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है.