गोपालगंज : दीपों के पर्व पर हादसों से निबटने के लिए अस्पताल अलर्ट रहेंगे. शासन के निर्देश पर पीएचसी से लेकर जिलास्तरीय अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ मुस्तैद रहेंगे. सिविल सर्जन मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी में 24 घंटे विशेषज्ञ तैनात रहेंगे. बर्न यूनिट के अलावा इमरजेसी में वार्ड आरक्षित कर दिया गया है.
दीपावली की रात किसी भी स्थिति से निबटने के लिए विशेषज्ञों की टीम मुस्तैद रहेगी. शर्मा ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन का पूरा पालन किया जायेगा. फिजिशियन समेत चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. जरूरत होने पर एक्स-रे की व्यवस्था भी की जायेगी.