13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलथरी चेक पोस्ट पर दूसरे दिन भी हाइवे पर महाजाम

बथनाकुटी के समीप हाइवे पर महाजाम में ट्रकों की कतार. यूपी के तमकुही तक जाम होने से ठप रहा परिचालन ट्रकों के साथ बसों के फंसने से छटपटा उठे यात्री कुचायकोट : समेकित जांच चौकी बलथरी में दूसरे दिन बुधवार को भी सेल टैक्स विभाग का सरवर डाउन रहा. सरवर डाउन होने के कारण हाइवे […]

बथनाकुटी के समीप हाइवे पर महाजाम में ट्रकों की कतार.

यूपी के तमकुही तक जाम होने से ठप रहा परिचालन
ट्रकों के साथ बसों के फंसने से छटपटा उठे यात्री
कुचायकोट : समेकित जांच चौकी बलथरी में दूसरे दिन बुधवार को भी सेल टैक्स विभाग का सरवर डाउन रहा. सरवर डाउन होने के कारण हाइवे पर दूसरे दिन भी महाजाम लगा रहा. यूपी से आनेवाले वाहनों की कतार यूपी में 20 किमी दूर तमकुही राज तक पहुंच चुकी थी. दीपावली और छठ के मौके पर महाजाम से बसों में सवार यात्री पूरे दिन छटपटा कर रह गये. अंत में कई बसों के यात्रियों को छोटे वाहनों का सहारा लेकर अपने मंजिल तक पहुंचना पड़ा. खास कर गोरखपुर से गोपालगंज चलनेवाली बसें भी इस जाम के शिकार हुईं, तो दिल्ली से असम, सिलचर तक माल लेकर जानेवाले ट्रक भी इस जाम में फंसी रहे.
कच्चा माल लेकर जानेवाले ट्रकों के चालक जाम के कारण बेचैन हो उठे थे. उनके पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं था. महज एक लेन से छोटे वाहनों की आवाजाही से इलाके के यात्रियों को राहत मिली, जबकि बलथरी चेक पोस्ट पर सरवर कब ठीक होगा, कोई बताने को तैयार नहीं है.
आये दिन सरवर में गड़बड़ी के कारण यहां महाजाम की समस्या बनी रहती है, जिसका फायदा माफिया उठा कर ट्रक चालकों से सेटिंग कर दूसरे लेन से वाहनों को बिना जांच के पार कराने में सफल हो रहे हैं. वाणिज्य कर उपायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि गड़बड़ी ऊपर से है. जब तक ठीक नहीं होगा कुछ भी कहना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें