गोपालगंज : उत्पाद विभाग की तरफ से दाखिल मिशलेनियस केस में मंगलवार को सुनवाई होनी है. इसमें मृतकों के परिजनों को दी जानेवाली मुआवजा राशि की रिकवरी आरोपितों की संपत्ति नीलाम कर किये जाने का मामला है. नये उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में शराबकांड के अभियुक्तों से राशि की रिकवरी होनी है.
इसको लेकर 18 अक्तूबर को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम राहुल कुमार के कोर्ट में समय देने की अपील की थी. इस मामले में लोगों की नजर डीएम के कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हुई है.