सदर अस्पताल में पुलिस कस्टडी में आरोिपत का चल रहा इलाज.
Advertisement
धंधेबाज ने पुलिस से बचने के लिए छत से लगायी छलांग
सदर अस्पताल में पुलिस कस्टडी में आरोिपत का चल रहा इलाज. टूटा पैर, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती स्मैक बेचने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस गोपालगंज : शहर के सरेया मोहल्ले में पुलिस से बचने के लिए स्मैक के धंधेबाज ने मकान की छत से छलांग लगा दी. गंभीर रूप […]
टूटा पैर, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती
स्मैक बेचने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
गोपालगंज : शहर के सरेया मोहल्ले में पुलिस से बचने के लिए स्मैक के धंधेबाज ने मकान की छत से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल धंधेबाज को पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने पैर फ्रैक्चर होने की बात बतायी है. पुलिस ने उसके पास से स्मैक बरामद किया है.
धंधेबाज सरेया मोहल्ला वार्ड संख्या तीन का निवासी अर्जुन पटेल बताया गया है. उधर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के मुताबिक स्मैक के कारोबार करने की गुप्त सूचना मिलने पर रविवार की रात में छापेमारी की गयी. पुलिस पर नजर पड़ते ही वह भागने लगा. उसने भागने के क्रम में पुलिस से बचने के लिए घर की छत से छलांग लगा दी. पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है.
इधर, पुलिस ने स्मैक के कारोबार से जुड़े अन्य धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
शहर के विभिन्न मोहल्लों में पिछले एक माह से स्मैक के कारोबार बढ़ने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने पूर्व में राजेंद्रनगर समेत कई मोहल्लों से महिला धंधेबाज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, त्योहार नजदीक आते ही एक बार फिर स्मैक का कारोबार जोर पकड़ने लगा है. हालांकि मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार ने भी स्मैक के धंधेबाजों की तलाश में कार्रवाई की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement