21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन का मिला साथ, तो शहर में लौट आयी शांति

गोपालगंज: प्रशासन का साथ मिला, तो शहर में आपसी सौहार्द और शांति लौट आयी. प्रशासन की चौकसी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. पुलिस की चौकसी ने असामाजिक तत्वों पर न सिर्फ नकेल कसा बल्कि उनका हौसला भी पस्त हो गया. प्रशासन ने हर स्तर पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. नौ से अधिक […]

गोपालगंज: प्रशासन का साथ मिला, तो शहर में आपसी सौहार्द और शांति लौट आयी. प्रशासन की चौकसी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. पुलिस की चौकसी ने असामाजिक तत्वों पर न सिर्फ नकेल कसा बल्कि उनका हौसला भी पस्त हो गया. प्रशासन ने हर स्तर पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. नौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से प्रतिमा विसर्जन और पथराव में शामिल लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वही शहर की फिजा में प्रशासन की कार्रवाई से शांति और सौहार्द लौट आया है. सुबह चार बजे से ही शहर की सड़कों पर बुजुर्ग और युवाओं की चहलकदमी टहलने के लिए देखी जा रही है.

लोगों ने भी असामाजिक तत्वों के मनसूबा को पानी फेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. यहां तक कि समाज में एकजुटता दिखाते हुए दोनों पक्ष के लोग एक साथ शहर के मिंज स्टेडियम में टहलते हुए देखे जा रहे है, तो दुकानों में भी कहीं कोई भेदभाव नहीं है. सब कुछ शांत हो गया है. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से शहर के हर चौक- चौराहे पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात है. जो पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें