12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक, व्हाट्सएप पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, तो कार्रवाई

गोपालगंज : सावधान! अगर आप सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाइये. व्हाट्सएप, फेसबुक पर किसी तरह की साम्प्रदायिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट न करें. साथ ही किसी तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर न फैलाएं, जिससे तनाव उत्पन्न हो सके. अन्यथा आप पर एफआइआर हो सकती है. जिले में आपसी सामाजिक […]

गोपालगंज : सावधान! अगर आप सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाइये. व्हाट्सएप, फेसबुक पर किसी तरह की साम्प्रदायिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट न करें. साथ ही किसी तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर न फैलाएं, जिससे तनाव उत्पन्न हो सके. अन्यथा आप पर एफआइआर हो सकती है.

जिले में आपसी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने एवं शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी रवि रंजन कुमार ने सभी सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से अपील किया है कि सांप्रादायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. कुछ लोगों के द्वारा बेवजह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अफवाह फैलायी जा रही है. एसपी ने कहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले या किसी तरह के सांप्रदायिक, आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया जाता है तो, तत्काल एफआइआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. फेसबुक के अलावे व्हाट्सएप के ग्रुप एडमिन तथा शामिल सदस्यों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें