फर्जी तरीके से चलाये जा रहे थे नर्सिंग होम
Advertisement
महम्मदपुर में चार नर्सिंग होम सील
फर्जी तरीके से चलाये जा रहे थे नर्सिंग होम प्राथमिकी करने के बाद भी नही रुका था इलाज सिधवलिया : महम्मदपुर मोड़ पर चल रहे फर्जी तरीके से निजी अस्पताल सह नर्सिंग होम को गुरुवार को सील कर दिया गया. नर्सिंग होम सील करने पहुंचे अधिकारियों को देख मरीज और व्यवस्थापक फरार हो गये. यह […]
प्राथमिकी करने के बाद भी नही रुका था इलाज
सिधवलिया : महम्मदपुर मोड़ पर चल रहे फर्जी तरीके से निजी अस्पताल सह नर्सिंग होम को गुरुवार को सील कर दिया गया. नर्सिंग होम सील करने पहुंचे अधिकारियों को देख मरीज और व्यवस्थापक फरार हो गये. यह कार्रवाई डीएम राहुल कुमार और सीएस मदेश्वर प्रसाद शर्मा के आदेश पर की गयी. गुरुवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह सिधवलिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन राम और एएसआइ रामविनय पासवान दल-बल के साथ पहुंचे. यहां आते ही अधिकारियों ने एक-एक कर चार नर्सिंग होमों को सील कर दिया. यहां संचालित सभी नर्सिंग होम में बड़े पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता की शिकायत मिली थी.
क्या है मामला : महम्मदपुर में संचालित सभी नर्सिंग होम में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय गायब करने की शिकायत मिली थी. डीएम के आदेश पर बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने सभी नर्सिंग होमों की जांच की तथा इनसे चिकित्सीय डिग्री एवं अन्य कागजात की मांग करते हुए 16 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छापेमारी के दौरान सभी नर्सिंग होम के संचालक फरार हो गये थे. चार माह तक कोई भी नर्सिंग होम संचालक न तो डॉक्टर की डिग्री दिखा सके और न संचालन का आदेश. अलबत्ता चोरी छिपे ऑपरेशन करने से लेकर इलाज तक करते रहे. इसकी सूचना पर प्रशासन ने इन्हें सील कर दिया.
इन पर हुई कार्रवाई : राहुल अस्पताल, महम्मदपुर, पुष्पा अस्पताल महम्मदपुर, कमला नर्सिंग होम, महम्मदपुर, रोशनी सेवा सदन, महम्मदपुर. विश्वनाथ सेवा सदन को सील नहीं किया गया, क्योंकि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से उसका संचालक फरार है.
बिशुनपुरा में भी चलता है अस्पताल : सिधवलिया. बरौली प्रखंड के बिशुनपुरा में राहुल अस्पताल का संचालन हो रहा है. यहां अस्पताल का संचालन तबसे हो रहा है जब महम्मदपुर में प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि पहले बड़ा बोर्ड लगाया गया था, लेकिन अब बोर्ड उतार लिया गया है.
नर्सिंग होम को सील करते अधिकारी.
होगी दंडात्मक कार्रवाई
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी नर्सिंग होमों को सील कर दिया गया है. इस स्थिति में कहीं भी इनके द्वारा इलाज की सूचना मिलेगी, तो तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
दिनेश कुमार सिंह, बीडीओ, सिधवलिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement