उचकागांव : प्रखंड के अरना बाजार में ताजिया जुलूस के दौरान झड़प हो गयी. झड़प के दौरान उचकागांव बीडीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी में 10 लोगों के जख्मी होने की बात सामने आयी है. स्थिति विस्फोटक देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलानी पड़ी. पुलिस मौके पर कैंप कर स्थिति को सामान्य कराने में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरना बाजार में ताजिया का मेला पहले से फिक्स स्थान पर लगना था लेकिन कुछ लोगों ने शरारत करते हुए ताजिया को गलत रूट में लेकर जाने लगे. मौके पर तैनात बीडीओ ने रोका, तो उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह देख दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो उठे. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.