गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की देर शाम बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इमरजेंसी वार्ड व डॉक्टर के चैंबर में तोड़फोड़ की गयी.
Advertisement
बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर को पीटा
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की देर शाम बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इमरजेंसी वार्ड व डॉक्टर के चैंबर में तोड़फोड़ की गयी. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. नाराज डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा ठप […]
इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. नाराज डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा ठप कर दी. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स अस्पताल में पहुंचा. पुलिस ने आरोपित परिजनों को अस्पताल परिसर में बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान इलाज कराने आये अन्य मरीज के परिजनों पर भी लाठियां भांजी गयीं, जिससे अस्पताल परिसर में परिजन और उग्र हो गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कई थानों से पुलिस को बुलाना पड़ा.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान के बड़हरिया थाने के जलटोलिया गांव से पांच वर्षीय बच्चे को सांप के डंसने के बाद अस्पताल लाया गया था. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ कैशर जावेद ने स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गयी.
इसके बाद मृतक के परिजनों ने संगे-संबंधी और रिश्तेदारों को बुला लिया और डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टरों ने बताया कि घटना की सूचना डीएम और सिविल सर्जन को दी गयी. इसके बाद इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया गया. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि अस्पताल से बताया गया है कि बच्चे की मौत अस्पताल में आने से पहले हो गयी थी. डॉक्टर से मारपीट की गयी है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
सदर अस्पताल में इमरजेंसी ठप, हड़ताल पर डॉक्टर
अस्पताल में पहुंचा रैपिड एक्शन फोर्स, परिजनों पर भांजीं लाठियां
पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, छापेमारी जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement