घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी.
Advertisement
पानी बहाने को लेकर वृद्ध की पीट कर हत्या
घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी. कटेया/पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के निहरूआ गांव में नाले का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें एक वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला गया. इस संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. बता दें कि […]
कटेया/पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के निहरूआ गांव में नाले का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें एक वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला गया.
इस संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. बता दें कि रविवार की सुबह निहरूआ गांव निवासी मोतीचंद राम एवं देव नारायण राम के बीच नाले का पानी बहाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच एक पक्ष के मोतीचंद राम (55 वर्ष) बीच बचाव करने पहुंचे, जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में सभी घायलों को कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया,
जहां मोतीचंद राम, देवनारायण राम और नेहा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के लिए जाने के क्रम में ही मोतीचंद की रास्ते में मौत हो गयी, जबकि नेहा और देव नारायण गोरखपुर में मौत से जूझ रहे हैं. इस मारपीट में घायल संजय राम, विजय राम, ललिता कुमारी का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर रही है.
दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल
दो की हालत गंभीर गोरखपुर रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement