गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने रक्तदान कर जिले का स्थापना दिवस मनाया. डीएम ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खुद रक्तदान कर लोगों से भी अपील की कि वे रक्तदान कर पीड़ित लोगों की जान बचाने में सहयोग करें. रेड क्रास सोसाइटी की तरफ से जिला स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उस्घाटन डीएम, सिविल सर्जन मधेश्वर प्रसाद शर्मा,सोसाइटी के सचिव ज्योति प्रकाश वर्णवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया.
डीएम के बाद ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, प्रमोद पटेल, फतेहपुर से पहुंचे कुलभूषण और विश्ववर्धा कुमार, छात्र राजद के दिवाकर राज, परमा ऐलानी समेत कुल- 48 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में डीडीसी दयाशंकर मिश्र, डॉ पीसी सिन्हा, डॉ एसके झा, डॉ शमीम परवेज, डॉ विजय कुमार, डॉ कैसर जावेद, हेल्थ मैनेजर अरविंद कुमार झा की भूमिका प्रमुख रही. वहीं, रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट मेंबर पत्रकार सुनील तिवारी, प्रेम कुमार गुप्ता, आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्तैद रहे.