27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक के रीजनल कार्यालय में जड़ा ताला

गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोसिएशन के बैनर तले बैंक मित्रों ने क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया. हंगामे के कारण दोपहर तक बैंक का कामकाज कुप्रभावित रहा. सुबह 10 बजते ही बैंक मित्र अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप क्षेत्रिय कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय में तालाबंदी कर सीढ़ियों पर धरना […]

गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोसिएशन के बैनर तले बैंक मित्रों ने क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया. हंगामे के कारण दोपहर तक बैंक का कामकाज कुप्रभावित रहा. सुबह 10 बजते ही बैंक मित्र अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप क्षेत्रिय कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय में तालाबंदी कर सीढ़ियों पर धरना देकर बैठ गये. जब बैंक के अधिकारी पहुंचे तो अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी.

बैंक मित्रों का कहना था कि प्रबंधकों की मिलीभगत से रजिस्ट्रेशन के नाम पर नाजायज पांच से 50 रुपये की उगाही शुरू कर दी गयी है. बैंक मित्र द्वारा विरोध किये जाने पर बैंक मित्र का टर्मिनेशन प्रबंधक द्वारा किया जाने लगा है. टर्मिनेशन के विरोध में बैंक मित्र ने गोलबंद होकर यूनियन बनाकर अपनी लड़ाई शुरू की है. बैंक मित्रों ने आरोप लगाया था कि उत्पीड़न बंद कर हमारी स्वास्थ्य सेवा शर्त को लागू कर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाये. त्रुटिपूर्ण एकरनामे की वापसी कर स्पष्ट कार्य तिथि और अन्य समस्याएं दूर की जाये. हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दोपहर बाद किसी तरह से समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. आंदोलनका नेतृत्व आजाद तिवारी, सुनील कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि ने किया. मजिस्ट्रेट के माध्यम से हड़ताल दोपहर के दो बजे समाप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें