बीडीसी की बैठक को संबोधित करती प्रखंड प्रमुख सबिता देवी एवं अन्य.
गोपालगंज : सदर प्रखंड में बाढ़ राहत में धांधली का मुद्दा बीडीसी की सामान्य में बैठक में छाया रहा. सदस्यों ने बाढ़ राहत में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. सदर प्रखंड प्रमुख सबिता देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के द्वारा 27 जुलाई, 2016 को असहाय एवं विकलांगों को राहत देने के लिए कपड़ा, बरतन एवं नकद के रूप में नौ लाख रुपया आवंटित किया गया था. लेकिन राहत का वितरण नहीं किया गया. इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, शिक्षा, विद्युत विभाग आदि से संबंधित मुद्दों पर बहस हुई.
प्रखंड प्रमुख ने सरकार की योजना को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया. उपप्रमुख राधे श्याम सहनी ने सीओ को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर खेद प्रकट किया. साथ ही बाढ़ राहत वितरण के लिए अनुश्रवण समिति का गठन नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से मिथलेश देवी, रानी देवी, अशोक साह, विकास यादव, शैलेंद्र कुमार, शाहिन अंजुम, परवेज आलम, मनोज सिंह, राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, करूणानंद पुरुषोत्तम, किशुनदेव साह आदि उपस्थित थे. बीडीसी की बैठक में जन वितरण प्रणाली के निगरानी के लिए समिति का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष प्रमुख सबिता देवी, उपाध्यक्ष उपप्रमुख राधे श्याम सहनी, सदस्य सचिव पंचायती राज पदाधिकारी करूणानंद पुरुषोत्तम, सदस्य के रूप में कटघरवा के राजेश कुमार, बीडीसी लूटावन चौधरी, को बनाया गया है. एक सप्ताह के भीतर निगरानी कमेटी अपना रिपोर्ट प्रखंड को सौंपेगी.