सफलता . गोपालगंज जिले में स्मैक के कारोबार का खुलासा
Advertisement
डेढ़ लाख के स्मैक के साथ दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
सफलता . गोपालगंज जिले में स्मैक के कारोबार का खुलासा गिरफ्तार धंधेबाजों को पुलिस ने भेजा जेल गोपालगंज : शहर में स्मैक के साथ पुलिस ने पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से करीब डेढ़ लाख का स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों को पूछताछ […]
गिरफ्तार धंधेबाजों को पुलिस ने भेजा जेल
गोपालगंज : शहर में स्मैक के साथ पुलिस ने पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से करीब डेढ़ लाख का स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शहर में स्मैक कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद धंधेबाजों के ठिकानों पर रेकी शुरू कर दी. आर्यनगर मोहल्ले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी सिटू पासवान के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान स्मैक धंधेबाज की मास्टरमाइंड महिला व सिटू पासवान की पत्नी नजमूल खातून को गिरफ्तार किया गया.
महिला की गिरफ्तारी के बाद आर्यनगर की सरिता देवी, रामबाबू पासवान, बिट्टू पासवान तथा सरेया वार्ड संख्या चार के निवासी बंटी उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद धंधेबाजों के पास से 25 ग्राम स्मैक मिला. नशीला पदार्थ कहां से लाया जा रहा था, इसकी जांच कर ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
भाभी की तलाश में छापा
पुलिस स्मैक के कारोबार में संलिप्त भाभी की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है. पांच धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद भाभी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों ने भाभी गैंग के पास से स्मैक लाने का खुलासा किया है. हालांकि स्मैक के धंधे से जुड़े सदस्यों का नाम नहीं मिल सका है.
छापेमारी में जुटी पुलिस बरौली थाने की पुलिस से भी भाभी की तलाश के लिए संपर्क में है.
आर्य नगर मोहल्ले में हुई कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement