खजूरबानी के पीड़ितों को स्वरोजगार से जोड़ने की दी सलाह
Advertisement
जीविका की दीदियों में नयी शक्ति भर गये मुख्यमंत्री समाज को जोड़ने के लिए दी गयी नयी जिम्मेवारी
खजूरबानी के पीड़ितों को स्वरोजगार से जोड़ने की दी सलाह गोपालगंज : जीविका दीदियों से आंबेडकर भवन भरा हुआ था. सीएम नीतीश कुमार ने समस्याओं को सुनने के लिए जीविका दीदियों को आंबेडकर भवन में बुलाया था. सीएम के इस कार्यक्रम में पहुंची जीविका की दीदी न सिर्फ उत्साहित थीं, बल्कि उनमें एक नयी शक्ति […]
गोपालगंज : जीविका दीदियों से आंबेडकर भवन भरा हुआ था. सीएम नीतीश कुमार ने समस्याओं को सुनने के लिए जीविका दीदियों को आंबेडकर भवन में बुलाया था. सीएम के इस कार्यक्रम में पहुंची जीविका की दीदी न सिर्फ उत्साहित थीं, बल्कि उनमें एक नयी शक्ति और उत्साह का संचार हो रहा था. जितनी देर तक सीएम ने उन्हें संबोधित किया उतने ही देर में उन्हें कई जिम्मेवारियां सौंप दीं. समाज को जोड़ने के लिए एक नयी दिशा बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि खजूरबानी शराबकांड के पीड़ितों के घर जाएं, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहल करें.
उन्हें जागरूक करें और खुद छोटे-छोटे रोजगार के लिए प्रोत्साहित करें. गांव में गरीबों के घर पर जाकर उन्हें रोजगार के लिए जोड़ें. समाज में शांति व्यवस्था बने इसके लिए आप पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. अपने कार्य को बुलंदी से करें. ग्राम संगठन को मजबूत करें. संगठन के साथ शराब के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत करें. लोगों में शराब से होनेवाली क्षति की जानकारी दें. कहीं से भी कोई अड़चन पैदा करता है, तो सीधे अधिकारियों को बताएं.
अधिकारी नहीं सुनते हैं, तो मुझे बताएं. ये बाला साहब (जीविका के सीइओ बाला मुरुगन डी) की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि इनके स्तर पर तत्काल कार्रवाई होगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका दीदी की शिकायत पर अगर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो सीधे सरकार को ये सूचना देंगी और अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई होगी. किसी भी स्थिति में समाज में गड़बड़ी करनेवाले बक्से नहीं जायेंगे. गांव को भयमुक्त बनाने के लिए सीएम ने जीविका दीदियों से सहयोग की अपील करते गये.
शहर में भी गठित होगी जीविका
पंचायत स्तर पर जीविका दीदियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री ने शहरी इलाके में भी जीविका का गठन करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही शहर में भी जीविका का गठन किया जायेगा, ताकि किसी तरह की शहर में समस्या उत्पन्न नहीं हो. सीएम ने कहा कि गांव में समाज को जिस तरह संगठित करने का काम जिस तरह किया है उसी तरह शहर में भी किया जायेगा.
शराब गान प्रस्तुत करती महिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement